Sunday, October 21, 2007

विज्ञान कथा

भारतीय विज्ञान कथा लेखक समिति, फैजाबाद की स्थापना 2 सितम्बर, 1995 को विज्ञान कथा लेखन विधा को लोकप्रिय बनाने तथा इसे हिन्दी कथाओं; कहानियों के समकक्ष करने एवं प्रतिष्ठा दिलाने के उद्देश्य से की गयी थी। विज्ञान के संदेश का जनमानस में संचार करने हेतु विज्ञान कथा एक प्रभावी माध्यम सिध्द हुई है। अत: भारतीय विज्ञान कथा लेखक समिति ने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हिन्दी की और भारत की प्रथम विज्ञान कथा त्रैमासिक पत्रिका का प्रकाशन सितम्बर-नवम्बर, 2002 के प्रथम अंक के साथ प्रारम्भ किया। उसी समय से इस पत्रिका का नियमित प्रकाशन इसके सम्पादक डॉ. राजीव रंजन उपाध्याय द्वारा किया जा रहा है।
इस ब्लॉग के माध्यम से पत्रिका को नेट पर उपलब्ध कराने का प्रारम्भिक प्रयास किया गया है। अब पत्रिका का अद्यतन अंक पाठकों को इस ब्लॉग पर उपलब्ध मिलेगा।

पत्रिका की पीडीएफ फाइल के लिये आवरण पर क्लिक करें ........